
(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी के पावन पर्व पर बुधवार की सुबह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नगर स्थित स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में विजयादशमी उत्सव मनाया। उत्सव की शुरुआत प्रभु श्री राम, भारतमाता, डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार और श्रीगुरु जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जिला संघचालक हर्ष अग्रवाल व सह जिला कार्यवाह पंकज पाण्डेय ने किया, जिसके बाद शस्त्र पूजन किया गया।
इस अवसर पर हर्ष अग्रवाल ने कहा कि जिस तरीके से प्रभु श्री रामचंद्र जी ने 14 वर्ष के वनवास के दौरान सारे समाज को संगठित करके अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त की।


ऐसे ही हम भी इस समाज को संगठित कर और पुनः अपने परम वैभव पर पहुंचने के लिए आज को संगठित करने का एक प्रयास करेंगे। आज का पर्व समरसता के रूप में भी मनाया जाता है समाज के टूटे हुए लोगों को इकट्ठा करने के लिए दबे, कुचले समाज को इकट्ठा करने के लिए सारे पर्व को मनाने के लिए जिस शक्ति की आवश्यकता होती है। उस शक्ति को प्राप्त करने के लिए आज के दिन हम विजयदशमी का उत्सव मनाते हैं। 9 दिन की उपासना के बाद आज हमें एक सकारात्मक शक्ति प्राप्त होती है।


ताकि हम उसका सकारात्मक उपयोग कर सकें और अपने आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जय-जयकार करते है। आज के दिन हम शस्त्र का पूजन करते हैं। आज के दिन सभी हिंदू समाज, सेना के जवान शस्त्र का पूजन करते है, क्योंकि 9 दिन शक्ति की उपासना के बाद जया व विजया को मां का आर्शीवाद प्राप्त था कि जो 9 दिन शक्ति की पूजा के बाद शस्त्र पूजन करेगा उसको जया व विजया का आशीर्वाद प्राप्त होगा। उसकी जय होगी व विजय होगी। अंत में संघ प्रार्थना की गई।
उत्सव में सुरेश केशरी सह नगर संघ चालक, महेश शुक्ला नगर कार्यवाह, नीरज सिंह, कीर्तन, संतोष, शशांक, संगम, अखिलेश, नितेश, गौतम बरनवाल, जे0बी0सिंह आदि उपस्थित रहे।





