ओबरा, सोनभद्र। ओबरा बिल्ली स्टेशन के पास कोठा टोला गांव मे मंगलवार की रात गरज के साथ तेज बारिश हुई जिससे एटीसी टावर पर बिजली गिर जाने के कारण सारे एक्यूमेंट जल गए। जिससे कि उस क्षेत्र का नेटवर्क बाधित रहा।

इसकी जानकारी वहां के टेक्निशियन पंकज वर्मा ने बताया कि बारिश होने के कारण सारे उपकरण जल गए हैं जिसमें IMPS के कार्ड, 2मॉडल बैटरी बैंक और DG का चार्जिंग भी जलकर खाक हो गया है जिसके कारण काफी देर तक नेटवर्क ना होने से दूरसंचार बाधित रहा।






