म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर वन प्रभाग रेणुकूट के द्वारा स्थानीय रेंज के मून स्टार इंग्लिश स्कूल प्रांगण में सोमवार को वन्य जीव प्राणी सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वन क्षेत्राधिकारी शहजादा इमालुद्दीन के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे उन्होंने छात्र- छात्राओं को वन्य जीव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वक्ता के रूप में वन दरोगा शिव कुमार यादव और विजेंद्र सिंह ने संबोधन में कहा की पर्यावरण को संतुलित करने और प्रकृति के सरक्षण में दुनिया के सभी वन्य जीवों की जरूरत है चाहे वह विषैला साप हो या शेर हो सभी का अपना महत्व है। और सबकी जरूरत भी है यह तभी अस्तित्व में बरकरार रहेंगे जब हम जंगल नदी पहाड़ सभी को सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने छात्रों से कहा कि अधिक से अधिक आप पौधे लगाए और जंगल घूमे सभी पेड़ो के बारे में जाने और वन्य जीवों की पहचान करना भी सीखे। इस दौरान मो शकील, ओम प्रकाश,गोविंद शाह चंद्र, सहित स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।






