HIGHLIGHTS
- शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में पुष्पांजलि, भजन गायन व संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सोनभद्र। आज़ादी का अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय रामनगर, क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई वाराणसी, क्षेत्रीय अभिलेखागार, वाराणसी, एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रामनगर स्थित शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में पुष्पांजलि, भजन गायन व संगोष्ठी एवं “महात्मा गांधी की जीवन यात्रा” पर आधारित अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर आयोजित अभिलेख प्रदर्शनी दो भागों में विभाजित रही। प्रथम भाग में महात्मा गांधी से संबंधित अभिलेखों को प्रस्तुत किया गया जिसमें महात्मा गांधी द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में दिया गया भाषण, सत्याग्रह समाचार की प्रतियां, उनके गिरफ्तारी से संबंधित सरकारी दस्तावेज प्रमुख रहें। द्वितीय भाग महात्मा गांधी से संबंधित छायाचित्र पर आधारित रहा। इस खंड में गांधी जी के बाल्य काल से देह त्याग तक के जीवन क्रम को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में इस अवसर पर महात्मा गांधी के प्रिय भजनों को डॉ बाबुल जी ने अपने स्वर से रसवर्षा किया। उनके साथ तबले पर अंकित कुमार ने सहयोग प्रदान किया।

वही आयोजित संगोष्ठी में प्रो० श्रद्धानंद, डा० राजेश गौतम, मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपना- अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री जी के परिवार के सदस्य विराज शास्त्री की विशेष उपस्थिति के साथ वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य, शैलेन्द्र कुमार पांडेय, मधुकर चित्रांश, अपर जिलाधिकारी नगर गुलाब चंद, अपर जिलाधिकारी वित्त रणविजय विजय सिंह, सूचनाधिकारी चंदौली डा० सुरेंद्र पाल, नवीन कपूर, प्रो० सुभाष लखोटिया, सरिता लखोटिया, प्रशांत राय, अदिति गुलाटी, डा० प्रेमनारायण सिंह, डा० स्वतंत्र कुमार सिंह, अफजल खान, रविशंकर, कुमार आनंद पाल, शारदा सिंह, भारती कुशवाहा, पंच बहादुर, मनोज कुमार, महेंद्र लाल, वीरेंद्र मौर्य, गणेश प्रसाद, प्रदीप कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन व अतिथियों का स्वागत डॉ सुभाष चंद्र यादव, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डा० हरेन्द्र नारायण सिंह, क्षेत्रीय अभिलेखगार, वाराणसी ने किया।



