HIGHLIGHTS
- विधिक जागरूकता शिविर व गोष्ठी का हुआ आयोजन

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशो के अनुसार अशोक कुमार यादव प्रथम जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार विनय कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के द्वारा रविवार को गांधी जयंती व अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर ग्रामोदय इंटर कॉलेज तीनताली, बहुआरा रॉबर्ट्सगंज के परिसर में प्रातः 11.00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रा आंदोलन पर उनके योगदान पर प्रकाश डालकर विधिक जागरूकता शिविर व गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सचिव विनय कुमार सिंह द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सत्य, अहिंसा के पथ पर चलने हेतु आह्वान किया तथा महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के सिद्धांतों और उनके विचारों से अवगत कराया और उपस्थित बालको को गांधी जी द्वारा बताए गए सिद्धान्तों और उनके बिचारो को अपनाते हुए सही मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। अंत मे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा लोगो को मध्यस्थता का रास्ता अपनाने की जानकारी प्रदान की गयी।

सचिव द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत मध्यस्थ होते है,जो प्री लिटिगेशन तथा न्यायालय द्वारा मध्यस्था हेतु भेजी जाने वाली पत्रावलियों में सुलह-समझौते कराने का प्रयास कराना है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिदास खत्री, सामाजित कार्यकर्ता उमाशंकर सिंह, वरिष्ठ लिपिक जहिरुल हस ज़ैदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वम सेवक राजन चौबे व मनोज दीक्षित सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।





