
(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित स्वर्ण जयंती चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के उपाध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने कहा दोनों महान हस्तियों ने अपने कार्यों और विचारों से देश और दुनियाभर के जनमानस पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने में महात्मा गांधी की ओर से चलाए गए सत्याग्रह जन आंदोलनों की बड़ी भूमिका रही है। वहीं, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लाल बहादुर शास्त्री का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की सीख देते थे और लाल बहादुर शास्त्री की छवि भी सबसे ईमानदार नेता के रूप में है।

वही मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एडवोकेट अतुल प्रताप पटेल ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। उन्होंने पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आकस्मिक निधन के बाद शपथ ली। उच्च पद के लिए अपेक्षाकृत नए, उन्होंने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के माध्यम से देश का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। उन्होंने ‘जय जवान जय किसान’ के नारे को लोकप्रिय बनाया, एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए आत्मनिर्भरता और आत्मनिर्भरता की आवश्यकता को मान्यता दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष चतुर्वेदी, काकू सिंह, इंजीनियर गुलाब सिंह, विजय बहादुर सिंह, जगदीश पटेल, राधेश्याम सिंह, राजेश सिंह ललित चौबे, दीपक जायसवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।





