
(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। ‘तन सपर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित, चाहता हूँ , माँ तुझे कुछ और दूँ’ इसी संकल्प के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दीपक ने शुक्रवार को विशेष संवाददाता से स्वल्पाहार के साथ अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि जनता के संगठन से देश की विराट शक्ति का निर्माण होता है।

हम जनता को संगठित करने के काम में जुटे हुये हैं। एक घण्टे की प्रतिदिन की शाखा से व्यक्ति का निर्माण होता हैं। समाज में कुछ लोगों के राष्ट्रीय दृष्टि से जाग्रत और खूब सक्रिय होने से शास्वत परिवर्तन नहीं आते। सामान्य व्यक्ति की राष्ट्रीय चेतना का स्तर थोड़ा भी ऊंचा उठता है तो बड़े बड़े परिवर्तन होते हैं। इस लिए संघ दैनंदिन शाखा में एक घण्टे के लिए समय देकर आने के लिए भारतीय युवाओं से आग्रह करता रहता है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना घर परिवार छोड़ कर सामाजिक सेवा में जुटे जीवन ब्रती प्रचारक दीपक ने कहा- ” हम कंचन हैं कांच नही हैं, ले लो अग्नि परीक्षा, सुख की नहीं कष्ट, सहने की हमने ली है दीक्षा “






