
(जिला संवाददाता)
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। व्यापार हित व जन हित में नगर के मध्य से टेंपो स्टैंड के संचालन को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा बुधवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल नगर के मध्य रामलीला मैदान से अभी तक ऑटो का संचालन होता था लेकिन भीड़ की बात कह कर वर्तमान समय में ऑटो स्टैंड को नगर के मध्य से हटाकर बाहर कर दिया गया है जिससे ग्राहकों को सामान आदि लेने व लेकर दूर जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और उनके जेब पर भी बोझ बढ़ गया है जिससे ग्राहक बाजार से सामान खरीदना लगभग कम कर दिए हैं और इसके कारण व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और केवल व्यापारी ही नहीं छात्र-छात्राएं व आमजन भी ऑटो स्टैंड बाजार के बाहर करने के कारण से परेशान हैं

क्योंकि जब ऑटो स्टैण्ड रामलीला मैदान से संचालित होता था तो सभी आसानी से सफर कर पाते थे लेकिन अब काफी दिक्कत हो गई है जबकि ऑटो स्टैंड जब रामलीला मैदान से संचालित हो रहा था तो उसके कारण किसी भी प्रकार की समस्या आवागमन में नहीं होती थी। इसलिए पुनः ऑटो स्टैंड को नगर के मध्य रामलीला मैदान से संचालित किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर अध्यक्ष आनन्द प्रताप जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला संगठन मंत्री अजीत जायसवाल, किराना व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्याम केसरी, नन्द लाल, अंशू ,दिनेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






