म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय कस्बा में रविवार रात्रि में मुकुट पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। जिसमे बतौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख पन्नालाल जायसवाल व विशिष्ट अतिथि रहे म्योरपुर के ब्लाक प्रमुख मॉनसिंह गोड़ एवम जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिविधान व मंत्रोच्चारण के साथ मुकुट पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पन्ना लाल जायसवाल ने कहा कि 57 वर्षों से लगातार परम्परागत तरिके से म्योरपुर की रामलीला होती आ रही है आगे कहा कि आज के परिवेश में युवा सनातन को भूल कर मोबाइल में ब्यस्त हो जा रहे है रामलीला मंचन को सोशल मीडिया पर जरूर डाले जिससे आज के युवा में रामलीला देख कर बदलाव आये मंचन को देखकर तथा सुनकर सनातन के प्रति उनका झुकाव होगा। उन्होंने वहा उपस्थित लोगो से अपील किया कि रामलीला मंचन को आधुनिक करण किया जाए।

वही विशिष्ट अतिथि रहे मान सिंह गौड़ ने कहा कि रामलीला मंचन से हमे सीख मिलती है कि किस प्रकार मर्यादा का पालन करना चाहिए पिता का वचन निभाने के लिए प्रभु श्री राम बिना किसी स्वार्थ के 14 वर्षों के लिए वन को चले जाते हैं वही उनके छोटे भाई भरत जी अपना मर्यादा का पालन करते हुए प्रभु का खड़ाऊ को राजगद्दी पर रख कर 14 वर्ष राज्य पाठ चलाते है।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने कहा कि रामलीला मंचन आदि काल से चला आ रहा है राम की कथा से हमें यही सीख मिलता है कि एक पत्नी को प्रतिव्रता धर्म कैसे निभाना चाहिए प्रभु श्री राम को बनवास हो गया इसमें सीता माता का कोई दोष नहीं था लेकिन वह पतिव्रता धर्म को निभाने के लिए प्रभु के साथ 14 वर्षों के लिए साथ मे वन को चली गयी रावण जैसा महाबली उनका हरण कर लेता है पर उनके प्रतिव्रता धर्म में इतना शक्ति था कि रावण उनके पास पहुंच भी नहीं सका एक तिनके के सहारे लंका में अपना समय सीता माता बिता दी।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस वर्ष बृहद रूप से म्योरपुर में रामलीला का मंचन हो रहा है जो भी ग्रामीण रामलीला का मंचन देखने आए शांति के साथ देखे शराब का सेवन कर के प्रांगण में न आये कहा कि राम जी के जीवन को रामलीला मंचन के माध्यम से दिखाया जाता है उनके आदर्शों को अपने जीवन मे अनुसरण करें।

वही कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि खेल मैदान पर रावण दहन के लिये इस बार विशेष रावण बनवाया जा रहा है जो आकर्षण का केंद्र होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से महा प्रबन्धक गौरी शंकर सिंह,भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, लालता प्रसाद जायसवाल, अमरकेश सिंह, वीरेंद्र सोनी, इरफान खान, अशोक मिश्रा, मण्डली के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, रामु, श्यामू, राजन, शनि रुद्र, अंकित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



