HIGHLIGHTS
- कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा विद्याकी अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमा के अनावरण, दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ
- कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद द्वारा निशुल्क टेबलेट का किया गया वितरण

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त स्मार्टफोन एवं टेबलेट योजना के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित ओम प्रकाश पांडे कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंसेज के सभागार में राज्यसभा सांसद रामसकल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन कर सोलह छात्राओं को निशुल्क टेबलेट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा विद्याकी अधिष्ठात्री मां सरस्वती की प्रतिमा के अनावरण, दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने अपने संबोधन में बच्चों को स्मार्टफोन के सदुपयोग एवं लाभ को बताते हुए इसके उपयोग को करके स्वस्थ समाज, शिक्षित समाज तथा विकसित समाज की संकल्पना को दुहराया और स्वरोजगार की प्रेरणा दी।

वही राज्यसभा सांसद ने विद्यालय प्रांगण में आम के पौधे का रोपण कर कहा कि वृक्ष हमारी जीवनदायिनी गैस को प्रदान करते हैं इन्हें हर व्यक्ति एवं बच्चों को लगाने एवं संरक्षित करने की प्रेरणा दिया। इसके पूर्व डायरेक्टर ओम प्रकाश एवं प्रधानाचार्य आरके द्विवेदी तथा डिप्टी डायरेक्टर अश्वनी पांडेय ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। टेबलेट पाने वाले छात्राओं में रेनू, आरती प्रियंका, ज्योति मौर्य, दुर्गा, मनीषा यादव, रंजना, तारा, रीना कुमारी, सुनीता, ममता, रुचि पांडे, सीमा, शुरावती सहित अन्य लोग रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ पंकज द्विवेदी, प्रबंधक सिद्धार्थ पांडे, प्रवक्ता अनु मौर्या, डॉ पुष्पा, संगीता, स्मृति पांडेय, नेहा पांडेय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।





