म्योरपुर, सोनभद्र। बनवासी सेवा आश्रम के आरोग्य केंद्र में रविवार को विशाल हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आलोक सिंह और उनकी टीम ने डेढ सौ मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य रहने के उपाय बताया।

वही आश्रम के अध्यक्ष और साहित्यकार अजय शेखर ने कहा कि आश्रम सभी यहां सुखी होवें, सभी स्वस्थ निरोग हो, सभी मंगलता पायें, न किसे बीबी कोई दु:ख हो इसी उद्देश्य को चरितार्थ करने के लिए विभिन्न तरह के स्वास्थ्य कार्यक्रम स्त्री रोग, नेत्र शिविर फिजियोथेरेपी, दन्तचिकित्सक आदि प्रकार सेवाएं देता है। इसी क्रम में रविवार को विशेष रूप से जनपद सोनभद्र के दक्षिणांचल क्षेत्र के निवासियों के लिए हृदयरोग से जुड़े गम्भीर बीमारियों का इलाज सुनिश्चित करने की दृष्टि से बनवासी सेवा आश्रम आरोग्य केन्द्र गोविन्दपुर में ह्रदयरोग विशेष जांच शिविर का आयोजन हुआ।

इस पुनित कार्य में वाराणसी के प्रसिध्द हृदयरोग विशेषज्ञ डा. आलोक कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र से आये मरीजों का इलाज व उचित सलाह दिया गया। इससे पहले जांच टीम द्वारा ईसीजी, सूगर व ब्लडप्रेशर भी जांच किया गया। इस विशेष शिविर में हाई ब्लड प्रेशर, छाती में दर्द, सांस का फूलना, पैरों में सूजन, दिल का असमान्य धड़कना, मधुमेह जैसे रोगों से ग्रसित 150 मरीजों ने अपना जांच करवाया। इस विशेष शिविर के सहयोगी के रूप आश्रम स्वास्थ्य विभाग के टीम डा. राजकुमार रजावत, डा. दीनबन्धु, , रेखा शर्मा, राहुल कुमार, बिन्दु, सुदर्शन, बालदत्त दूबे,धनराज व शिक्षक विनय प्रताप, देवकुमारी, नेहासिंह, प्रमोद कुमार, विमल भाई, देवनाथ भाई, केवलादूबे, प्रमोद शर्मा आदि रहे। शिविर का संयोजन डा. विभा द्वारा किया गया।




