HIGHLIGHTS
- राजकीय पीजी कॉलेज ओबरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

(जिला संवाददाता)
ओबरा, सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं कार्य योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र-छात्राएं सामुदायिक कार्यों के द्वारा अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।

वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ 1969 मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी पर हुआ था। राष्ट्रीय सेवा योजना मे छात्र-छात्राएं समूह में रहकर सामुदायिक कार्यों के माध्यम से देश एवम समाज मे साक्षरता, स्वच्छता, स्वास्थ्य समस्याओ, समाज में व्याप्त रूढ़ियों, अंधविश्वास के विरुद्ध अभियान, ज्वलंत सामाजिक समस्याएं एवं उनके समाधान तथा राष्ट्र सेवा से संबंधित रचनात्मक कार्य करते हुए अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महीप कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास का विस्तार से वर्णन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राधाकांत पांडेय, डॉ महेंद्र प्रकाश, उपेंद्र कुमार, डॉ.अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विभा पांडेय, डॉ रंजीत सिंह, बीना यादव, डॉ. विजय प्रताप यादव, वैशाली शुक्ला, प्रमोद केसरी, धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार, महेश पांडेय, सरफुद्दीन एवं कुंदन तथा अंकिता, अंजलि, पूजा, साधना यादव, संजना केसरी, आशीष, अर्पित देव पांडे, विकांक रंजन, मीनू कुमारी, आकांक्षा द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





