HIGHLIGHTS
- नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा, ईद-ए-मिलाद (बारावफात) के दौरान पारस्परिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को सम्पन्न कराने के लिए की गई पीस कमेटी के साथ समन्वय बैठक की।
- जिन स्थानों पर नवरात्रि के पूजा पाण्डाल, दूर्गा पूजा आदि की मूर्तियां स्थापित की जायेंगी, उन स्थानों पर अपने-अपने वालेन्टीयर भी लगाये – सौरभ गंगवार

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी दिनों में आने वाले नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा, ईद-ए-मिलाद (बारावफात) के दौरान पारस्परिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी के साथ समन्वय बैठक की। बैठक के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्थापित होने वाले पूजा पाण्डाल के सदस्य व पदाधिकारियों से नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा को सम्पन्न कराने में आने वाले समस्या से अवगत कराने के साथ ही अपने-अपने सुझाव पेश करने की अपील की गयी।

जिस पर उपस्थित सदस्य/पदाधिकारियों द्वारा नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा में आने वाले समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए अपने-अपने सुझाव रखें गये। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) द्वारा पीस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सुझाये गये और बिन्दुओं को बारी-बारी से संज्ञान में लेते हुए पुलिस विभाग के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को समय रहते समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सदस्यों से अपील करते हुए करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर नवरात्रि के पूजा पाण्डाल, दूर्गा पूजा आदि की मूर्तियां स्थापित की जायेंगी, उन स्थानों पर अपने-अपने वालेन्टीयर भी लगाये। जिससे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ आपसी समन्वय के साथ उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने में व सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य आवश्यक प्रबन्ध किये जा सके।

उन्होंने कहा कि पूजा पाण्डाल के दौरान स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाये, इसके लिए जगह-जगह स्थानों पर कूड़ादान रखें जाये। जिससे सफाई कर्मी कूड़ा का निस्तारण आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, बैरेकेटिंग इत्यादि की व्यवस्था करायी जाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने कहा कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारीगण अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ पाण्डालों व मूर्ति विसर्जन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करके आवश्यकतानुसार कमियों को दूर करें। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों को मानक के अनुरूप ही अनुमति प्रदान करें और ये हिदायत भी दें कि मानक के अनुसार ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाय और भड़काऊ, गंदे स्लोेगन, गाना, नारा आदि का प्रयोग न किया जाये।

इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में पीस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सुझाये गये समस्या को ध्यान में रखते हुए समाधान हर हाल में कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के समय होने वाले आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, अग्नि शमन, पीने के शुद्ध पानी, साफ-सफाई व्यवस्था, बिजली खराब होने पर लाईनमैन द्वारा बिजली काटकर बिजली मरम्मत कराने, मूर्ति विजर्सन के दौरान नदी या बांध में बैरेकेटिंग कराने के साथ ही आदि स्थलों का जायजा कर आवश्यक प्रबन्ध के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि परम्परा के अनुसार ही मनाया जाय, धार्मिक पर्वों में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले अवांछनीय तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाये।

नवरात्रि में विसर्जन के समय भीड-भाड़ वाले इलकों में ट्राफिक की व्यवस्था पहले ही से दुरूस्त किया जाये। इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने पावन पर्व शारदीय नवरात्र, विजयदश्मी/दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले के सभी धर्मो के पदाधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों, बुद्धजीवियों, जनप्रतिनिधियों, शान्ति समिति के पदाधिकारियों, स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए धार्मिक पर्व सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की गयी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण सहित पीस कमेटी के पदाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।



