दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली के एक नाबालिक लड़की जो अपने गांव से दुद्धी गोवेर्मेंट्स गर्ल्स इंटर कालेज रोज के भांति स्कूल पढ़ने जाया करती थीं। बीच में दिघुल ग्राम पड़ता है, वही के 4 युवक द्वारा कक्षा 9 की छात्रा को रोजाना छेड़ा जाता है। साथ ही साईकल लूटने का प्रयास किया जाता है, कमेंट बाजी की जाती है। अनहोनी की आशंका से लड़की के पिता ने थाने में तहरीर दी।

तहरीर की जानकारी मिलते ही नव आगन्तुक कोतवाल श्रीकांत रॉय ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 354/506 व 7/8 व 9 छ पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायलय भेज दिया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक इनामुल हक खान व महिला उपनिरीक्षक सविता की विशेष भूमिका रही। आरोपी का नाम क्रमशः सोतराब पुत्र अल्लाउदीन अंसारी, रुस्तम अली पुत्र इलियास अंसारी, अजमेरूद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन सेराजी, वसीम पुत्र हकीमुद्दीन अंसारी निवासी दिघुल को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।





