HIGHLIGHTS
- 18 से 23 सितम्बर तक चलाया जाएगा संघन पल्स पोलियों अभियान

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा पल्स पोलियों महभियान के शुभारम्भ के अवसर पर रविवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में ‘‘जिन्दगी की दो बूंद‘‘ शिशुओं व बच्चों को पोलियों की दवा पिलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 18 से 23 सितम्बर तक संघन पल्स पोलियों अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियों की खुराक पिलायी जा रही है।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों ड्राप अवश्य पिलाएं, बेहतर स्वास्थ्य से ही अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती है। इसलिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक अवश्य पिलाया जाय, तभी ये बच्चें स्वस्थ्य होंगें। जब बच्चे स्वस्थ्य होंगे, तो आगे चलकर इनके स्वास्थ्य का बेहतर विकास हो सकेगा और वह चतुर्दिक विकास के लिए सक्षम बन सकेंगें। इसलिए जनपदवासी अपने बच्चों को ‘‘जिन्दगी की दो बूंद‘‘ पोलियों की दवा अपने बच्चों को निर्धारित किये गये केन्द्रों पर जाकर अवश्व पिलायें। इसके साथ ही अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी पोलियों की दवा पिलाने के लिए जागरूक करते हुए प्रेरित करें। इस पर अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0एस0 ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 के0 कुमार, डाॅ0 शंकर, चिकित्सालय के अधिकारी व कार्मिकगण के साथ ही स्टाफ नर्स उपस्थित रहीं।






