वाराणसी। लोकभवन, सचिवालय में शनिवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित प्रादेशिक पुरस्कार वितरण समारोह मे “जनजातीय समाज के विविध हस्तशिल्प के प्रोत्साहन एवं संरक्षण” में कार्यरत जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान, वाराणसी को प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग की ओर से राज्य पुरस्कार से नवाजा गया। जिसमे संस्थान के सचिव, बृजभान मरावी को पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपए का चेक पुरस्कार धनराशि सहित शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवम अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान बृजभान मरावी ने बताया कि उल्लेखनीय है कि आदिवासी उद्यमिता के विकास में आदिवासी जनजाति समाज के सामाजिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक शिल्प कला, विरासत के लिए संस्थान पिछले आठ वर्षो से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के आदिवासी समाज के विविध हस्तशिल्प के प्रोत्साहन, उनका संरक्षण एवं जनजाति समाज की विलुप्त हो रही परम्परा को निरंतर आगे लाने व देश के कोने –कोने प्रदर्शनी एवम आदिवासी महोत्सव मेला शिल्प मेला, हस्तशिल्प विकास विभाग भारत सरकार सहित, केंद्र एवम राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर आदिवासी समाज के विविध कला को पहचान दिलाने के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान हेतु राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र , वाराणसी के सहायक आयुक्त अजय कुमार गुप्ता, सहायक प्रबंधक– ज्योत्सना सिंह एवं संजीव कुमार सिंह, संस्थान के शिल्पकार विनोद कुमार के साथ वाराणसी जनपद के विविध क्षेत्रों के 22 शिल्पकार उपस्थित रहें।



