
(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष अशोक कुमार यादव प्रथम के निर्देशानुसार बच्चो पर मोबाइल व इंटरनेट के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन बालिका गृह में किया गया जिसका।

वही शिविर का शुुभारम्भ करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय कुमार सिंह द्वारा बच्चो को बताया गया की मोबाइल व इंटरनेट के व्यसन (डिजिटल एडिक्शन) की समस्या हाल के दिनों में एक बड़ी बीमारी के रूप में सामने आयी है। मोबाइल, गेम, इंटरनेट मीडिया, वीडियो स्टीमिंग, चैटिंग समेत तमाम बेब आधारित गतिविधयों की लत बच्चो के ब्यवहार और जीवन पर नकारात्मक असर डालती है जिससे बच्चों का समय, स्वास्थ्य और भविष्य चौपट हो जाता है। इसलिए मोबाइल व इंटरनेट कम से कम इस्तेमाल करे, हो सके तो बिल्कुल भी न करे।

मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से आंखों की रोशनी प्रभावित होती है तथा कानो के सुनने की शक्ति भी कम होती चली जाती है तथा इसके रेडिएशन का प्रभाव भी शरीर के विभिन्न अंगो को भी दुष्प्रभावित करता है। जागरूकता शिविर में मुख्य रूप से बालिका गृह की अधिक्षता नीलम सिंह व पैरालीगल वलिटीयर्स राजन चौबे, स्वर्णिम विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





