HIGHLIGHTS
- एन आई एक्ट की धारा 138 के अंतर्गत लंबित वादों के निस्तारण हेतु 26 से 28 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय सोनभद्र के परिसर में किया

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति व कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एन आई एक्ट की धारा 138 के अंतर्गत लंबित वादों के निस्तारण हेतु 26 से 28 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय सोनभद्र के परिसर में किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

इस आयोजन को लेकर बृहस्पतिवार को अशोक कुमार यादव, प्रथम जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक अयोजित की गई। जिसमे न्यायालयों में एन आई एक्ट की धारा 138 के अंतर्गत लंबित वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त विनय कुमार सिंह- IV सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.09.2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में विद्वान अधिवक्ताओ एव बैंक अधिकारियो के साथ उक्त सम्बन्ध प्री ट्रायल बैठक आयोजित किया जाना भी सुनिश्चित हुआ है।
उक्त आशय कि जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।





