
(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल राबर्ट्सगंज द्वारा बृहस्पतिवार को ऑनलाइन ट्रेडिंग का विरोध करते हुए अपर जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा।
प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी से जहां एक और छोटे व्यापारी के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन ट्रेडिंग से बाजारों की रौनक भी खत्म हो गई है उन्होंने कहा कि अमीर और अमीर होता जा रहा है गरीब और गरीब होता जा रहा है इससे समाज में असंतुलन होगा बेरोजगारी बढ़ेगी युवा पीढ़ी अपराध की तरफ उन्मुख होगी।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20% विकास कर लागू किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि एफ. डी .आई. यानी किसी देश के एक फर्म या व्यक्ति द्वारा दूसरे देश में स्थित व्यवसायिक गतिविधियों में किया गया निवेश है एफ. डी.आई .किसी निवेशक को एक बाहरी देश में प्रत्यक्ष व्यवसायिक खरीद की सुविधा प्रदान करता है। इस पर अंकुश लगाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार का पंजीकरण बंद कर देना चाहिए। जिससे व्यापार को नष्ट होने से बचाया जा सके। इस दौरान मुख्य रूप से विमल अग्रवाल, मिठाई लाल सोनी, रामेश्वर जैन, प्रितपाल सिंह, रवि जायसवाल, शरद जायसवाल, चंदन केसरी, शुभम चंदेल, विनोद कुमार जायसवाल, चंद्र प्रकाश जायसवाल, गणेश सोनी, सुनील सोनी, प्रशांत जैन, टीपू अली, शिवम केसरी, अमित केसरी, सुनील कुमार, कृष्णा सोनी, वरयाम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






