सोनभद्र। जनपद न्यायालय सोनभद्र में दांपत्य विवादों का प्री लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण के लिए प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय) संजीव कुमार त्यागी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय कुमार सिंह व सदस्य कमेटी दांपत्य विवाद प्री लिटिगेशन निर्मला शर्मा एवं सदस्य ठाकुर प्रसाद यादव द्वारा भाग लिया गया तथा ऐसे प्रकरण जो प्री लिटिगेशन दांपत्य विवाद से संबंधित थे उनके निस्तारण पर बल दिया गया तथा निर्देश दिया गया ऐसे प्रकरण में विपक्षी पर कार्रवाई अविलंब पूरी करा ली जाए ताकि मध्यस्था के माध्यम से दोनों पक्षों के मध्य सुलह समझौते की कार्रवाई संपन्न कराई जा सके परिवार न्यायालय के इस कदम से प्री लिटिगेशन के अंतर्गत आयोजित होने वाले वादों में आवेदक एवं विपक्षी पक्षकार की सहभागिता देखने को मिली तथा दोनों पक्ष इस पहल पर सहमत होते हुए दिखाई दिए तथा विवाद ना करने का आश्वासन के साथ अगली तिथि दिए जाने की मांग की गई इस पर जनपद सोनभद्र के पारिवारिक विवादों में लोगों के मध्य सुलह समझौता होने की आस जगे।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य उद्देश्य ही खुशहाल परिवार, समृद्धि परिवार है।
