हर्षवर्धन केसरवानी (जिला संवाददाता)
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की एक आवश्यक बैठक कल दिनांक 12 अगस्त दिन रविवार को पुसौली स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर दोपहर 1:00 बजे से अयोजित कि गई है। वही बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के महामंत्री व जिला प्रभारी सोनभद्र अशोक चौरसिया का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
बैठक में मुख्य रूप से जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि (मंत्री, सांसद, विधायक), निवर्तमान जिला अध्यक्ष, निकाय चुनाव के जिला संयोजक, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, चेयरमैन, मोर्चो के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री सोशल मीडिया व आई टी विभाग के जिला संयोजक की उपस्थिति अनिवार्य है। उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला के जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
