डाला, सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के मां मुन्नार देवी पेट्रोल पन्प के सामने से अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को डाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बतादें कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर पर्यवेक्षक एवं चोपन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की ब्रिक्री एवं सेवन रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा।

जिसके तहत मंगलवार की शाम मां मुन्नार देवी पेट्रोल पम्प के सामने से गुड्डू गोंड पुत्र स्व राम गोविंद निवासी डाला बाड़ी शम्भू कटरा को दश लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर चोपन थाना में विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान टीम में डाला चौकी इंचार्ज सुरेशचंद्र द्विवेदी, का. मुकेश सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।





