सुकृत, सोनभद्र : शिक्षक दिवस के अवसर पर कर्मा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित शिवा एकेडमी विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। उसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा केक काटकर डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा डाक्टर सर्व पल्ली राधा कृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। स्कूल के बच्चों द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को गिफ्ट के रुप में कलम व डायरी भी भेंट की गई।
इस मौके पर विद्यालय सहायक अध्यापक अरुण कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, अनिल कुमार, श्री कृष्णा पाठक, अजीत कुमार, कृति पाठक, राजीव रंजन त्रिपाठी, सपना चौहान, सावित्री, माया प्रजापति सहित भारी संख्या में विद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।






