म्योरपुर, सोनभद्र। सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज परिसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोड़ ने देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर देव प्रचलित किया। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ द्वारा वहां उपस्थित शिक्षकों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चो को संबोधित करते कहा कि आज 5 सितम्बर को शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा गुरु-शिष्य की परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है जिसके कई स्वर्णिम उदाहरण इतिहास में दर्ज हैं गुरु और गोविन्द में गुरु का पैर पहले छूने के कबीर साहब ने वर्णन किया है। गोंड़ जी ने बताया कि मैं इसी विद्यालय से पढा़ हूँ विधायक बनने के बाद शिक्षक दिवस पर दयाशंकर सर व सभी शिक्षकों को सम्मानित करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा को हर घर तक पहुंचाने के लिए तमाम सरकारी प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षकों को भी वह सम्मान मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। एक गुरु ही शिष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करता है शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के प्रति मेहनत लगन से शिक्षण कार्य तथा विद्यार्थियों को भी शिक्षकों को सम्मान देना चाहिए शिक्षकों का चरण स्पर्श करना चाहिए जो हमारी संस्कृति है गुरु-शिष्य परंपरा को बनाऐ रखना विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों का ही दायित्व है कि वे इस महान परम्परा को बेहतर ढंग से समझें और एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।

इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य दया शंकर प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार कुम्हार घडे़ का सुन्दर रूप देता है उसी तरह शिक्षक भी छात्र को सजाने सवारने का काम करता है। इस मौके पर शिक्षक महेंद्र पाठक,प्रेम शंकर मिश्र,श्रवण कुमार, अखिलेश, विनय सिंह, सुबलाल, संतोष दयाल, बिरेंद्र सिंह, रीना सिंह, पूर्व क्षे० पं० स० संजय अग्रहरी, अजय कुमार, जिला कार्यकारणी सदस्य होरीलाल पासवान, जिला मंत्री भाजमुयो आशीष अग्रहरी, सुचीत सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।





