HIGHLIGHTS
- पारा विधिक स्वयं सेवकों के 5 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चयनित पारा विधिक स्वयं सेवकों का रविवार को 5 दिवसीय प्रशिक्षण सदर तहसील सभागार में शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम ने कहा कि पारा स्वयं सेवक(पी एल वी) गरीब व जरूरतमंद लोगों तक न्याय पहुंचाने की एक कड़ी होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुर्तियों व जरूरतमंद लोगों तक नालसा द्वारा संचालित विभिन्न जानकारी जनउपयोगी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने में साधक की तरह होते हैं।

जिस प्रकार पहले समाज मे व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने लिए समाज सुधारक होते थे, वैसे समाज मे कुरीतियां, अज्ञानता, आज भी व्याप्त है पराविधिक स्वम सेवक जरूरतमन्दों तक जमीनी स्तर पर पहुच समाप्त कर सकता है। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि पराविधिक स्वम सेवक समाज मे जासूस बनकर गरीब जरूरतमन्दों को मुख्य धारा से जोड़ते है।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के स्लोगन ‘न्याय सबके लिए” की तर्ज पर पारा विधिक सेवक समाज के अंतिम पायदान तक जाकर असहाय को न्याय दिलाने में मदद करे। प्रशिक्षण में मुख्य रुप से तहसीलदार सदर सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन कार्यालय से गायत्री दुबे सहित अन्य पराविधिक स्वम सेवक मौजूद रहे।





