HIGHLIGHTS
- बारिश में भीगते हुए सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

(जिला संवाददाता)
ओबरा, सोनभद्र। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर मनाए जा रहे खेल सप्ताह के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी के संयोजकत्व में इंडोर एवम आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन कराया गया। जिसमें छात्र -छात्राओं ने बारिश भीगते हुए बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। वही आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अभिषेक कुमार सिंह प्रथम, ऋषि कांत राय द्वितीय, मोहम्मद सैफ तृतीय स्थान पर रहे तथा 100 मीटर बालिका वर्ग में इशिका प्रथम, खुशबू द्वितीय और आरती तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर बालक वर्ग में ऋषि कांत प्रथम, लाल कुमार द्वितीय तथा मोहम्मद सैफ तृतीय स्थान पर रहे, जबकि बालिकाओं में सोनी प्रथम स्थान पर अर्चना सोनी द्वितीय स्थान पर तथा नेहा तृतीय स्थान पर रही ।

400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अजय यादव प्रथम, अभिषेक कुमार सिंह द्वितीय, राजेश कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में संजना प्रथम स्थान, हर्षिता पांडे द्वितीय स्थान एवं अर्चना सोनी तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर बालक वर्ग में अजय प्रथम, प्रमोद कुमार द्वितीय, धर्मेंद्र तृतीय तथा 800 मीटर बालिका वर्ग में इशिका प्रथम, अर्चना सोनी द्वितीय तथा शिल्पी तृतीय स्थान पर रही। रिले रेस में बालक वर्ग में अभिषेक कुमार सिंह, अजय यादव, दीपक ,बादल यादव प्रथम स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग में खुशबू ,अर्चना सोनी ,अंजनी,व उर्मिला की टीम प्रथम स्थान पर रही। खो-खो प्रतियोगिता में हर्षिता पांडे, अर्पिता पांडे, शिवानी सिंह,गरिमा सिंह, इशिका, श्वेता जायसवाल, पूजा जायसवाल, निशा जयसवाल की टीम प्रथम स्थान पर रही।
इंडोर खेलों में गोली चम्मच दौड़ में रेनू प्रथम, दिव्या द्वितीय, गरिमा सिंह तृतीय स्थान पर रही। वहीं सुई धागा दौड़ में पूजा प्रथम, रेनू द्वितीय तथा दिव्या तृतीय स्थान पर रही। ट्रिपल लेग दौड़ में रेनू व कुसुम प्रथम, अंकिता व अंजली द्वितीय, इशिका व स्मृति जयसवाल तृतीय स्थान पर रही। कुकीज जंपिंग रेस में साधना, रुकमणी, इशिका प्रथम, हर्षिता पांडे निकिता, अपेक्षा अग्रहरी, द्वितीय स्थान तथा निशा ,शिवानी सिंह, श्वेता जयसवाल तृतीय स्थान पर रही।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है अतः हम सभी को अपने दैनिक जीवन में अनिवार्य रूप से कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार सैनी ने बताया कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं अतः खेल का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।

अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स राजनाथ सिंह ने पूरे समय उपस्थित रहकर पूर्ण मनोयोग के साथ उक्त सभी प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा अभिलेखीय कार्य एवम फोटोग्राफी का कार्य कुमारी शिवानी सिंह,अर्पिता पांडे, हर्षिता पांडे , गरिमा सिंह एवम विकांक रंजन ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारी गणों के साथ साथ अंकिता, अंजलि ,साधना, रुकमणी, पूजा, संजना, आशा, प्रज्ञा ,रूमी, रूही ,अर्पिता शर्मा, श्वेता जायसवाल, पूजा जयसवाल, अपेक्षा अग्रहरी ,विनय अग्रहरी, हरिओम यादव, प्रशांत मोहन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






