सोनभद्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह ने पीड़ित क्षतिपूर्ति प्रकरण के मामले में संबंधित थाना प्रभारी हाथीनाला, थाना प्रभारी बभनी को सत्यापन हेतु कई बार आदेशित किया था। लेकिन थाना प्रभारियों द्वारा कोई भी सत्यापन रिपोर्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया और नहीं कोई रूचि ली गई। जिससे कि पीड़ित को मिलने वाला क्षति पूर्ति लाभ बाधित हो रही थी। जिस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने घोर आपत्ति जताते हुए संबंधित थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तलब किया है।

जारी पत्र में लिखा है कि आपका उद्देश्य माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के विपरीत है कहीं ना कहीं आपके द्वारा पीड़ितों को मिलने वाले क्षतिपूर्ति में जानबूझकर बाधा डाला जा रहा है। समुचित जवाब ना देने पर माननीय कार्यपालक न्यायमूर्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली को सम्बन्धितों के विरुद्ध करवाई हेतु पत्र भी प्रेषित किया जाएगा।
उपरोक्त आशय कि जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विनय कुमार सिंह ने दी





