HIGHLIGHTS
- जनपद सोनभद्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में किया जाये विकसित- डिप्टी सीएम
- डिप्टी सीएम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति द्वार का किया लोकार्पण
- विद्यालय और जिला अस्पताल सहित बेलाही परियोजना का किया औचक निरीक्षण
- उप मुख्यमंत्री ने शासन के विकास प्राथमिकता वाले बिन्दुओं की किए गहन समीक्षा
- सोनभद्र में बोले डिप्टी सीएम: मेरे कार्यकर्ताओं का सम्मान ही मेरा सम्मान है

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को सुबह करीब ग्यारह बजे जिले में पहुंचे। पुलिस लाइंस स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सीधे सर्किट हाउस के लिए कार से रवाना हुए। यहां कुछ देर विश्राम कर वह पुसौली स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। हाईवे से कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बने पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन और भापजा के पदाधिकारीगण भारी संख्या में मौजूद रहे।

विकास कार्यों की समीक्षा के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिला अस्पताल, और गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण भी किया। इसके पश्चात रावटसगंज के विकास नगर स्थित भाजपा शक्ति केंद्र के संतोष कुमार भारती के आवास पर पहुंचे और वहां भोजन किया। और उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे और सभागार में उद्यमियों के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं को सुना और निवारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद जिले के आलाकमान अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम ने बैठक कीए और फिर मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता हुई। उसके बाद उपमुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत लोहड़ी में प्राथमिक विद्यालय, आगनबाडी केंद्र, पंचायत भवन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आश्रम पद्धति व विद्यालय, अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया और फिर जॉन चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना उसके उपरांत जल जीवन मिशन के अंतर्गत बेलाही परियोजना का औचक निरीक्षण किया।

डिप्टी सीएम ने अधिकरियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छ छवि के साथ सरकार का संचालन किया जा रहा उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में जिन अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाये और जिनके द्वारा लापरवाही और शिथिलता बरती जा रही है उनके खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना के समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद के किसी एक ब्लाॅक को चिन्हित कर या सर्वे कराया जाया कि किसी पात्र व्यक्ति को बिना किसी कारण के अपात्र घोषित करने का कार्य तो नही किया जा रहा है और सर्वे के दौरान जिसकी भी लापरवाही पायी जाये उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये क्योेकि कभी-कभी ऐसी शिकातें प्राप्त होती है कि पात्र व्यक्तियों को पैसे के लालच में अपात्र के श्रेणी में रख दिया जाता है। इस दौरान उन्होने हर घर को नल से जल योजना की समीक्षा की तो समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी नामामि गगें द्वारा बताया गया की बारह परियोजनाओं के द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिस पर उप मुख्यमंत्री ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिन भी परियोजनओं के द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क में गड्डा कर देते है जिससे कि आवागमन में दिक्कत होती है उन परियोजनाओें के द्वारा पाइप लाइन बिछने के बाद सड़को के मरम्मत का कार्य तत्काल किया जायें।

उन्होंने बैठक के दौरान जिले के कई क्षेत्रों में नेटर्वक को लेकर हो रही समस्या को दूर करने हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करके उस समस्या का निराकरण सुनिश्चित किया जायें। बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद सोनभद्र में पर्यटन की अनेक सम्भावनाये है जैसे शिवद्वार मंन्दिर, मुक्खा फाल, विजयगढ़ किला, अगोरी किला, फासिल्स पार्क सहित अनको स्थल है जिन्हें पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जायें। जिससे की जनपद में बाहरी लोगों का आवागमन और अधिक से अधिक बढ़े और उसके माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकें। उन्होनें इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की आयुषमान कार्ड बनाने में तेजी लायी जाये आयुषमान कार्ड के लाभार्थीयों का लाभ सरकारी या गौर सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित किया जाये। उन्होने इस दौरान कहा कि सोनभद्र जनपद चार राज्यों की सीमाओं से जुड़ता है इस जनपद में गौर राज्य के लोग भी इलाज हेतु आते है सबाकेा इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाये।

इस दौरान उन्होनें कहा कि 60 से 70 करोड रूपयें की कोयला अवैध तरिके से पकड़ा गया है इस सम्बन्ध में लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है उक्त मामलें में जो भी दोषी हो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। छत्तिसगढ़ से ओवर लोड़ ट्रको के आवागमन, अवैध खनन व परिवहन के सम्बन्ध में लोगों द्वारा बताया गया उक्त मामले में ज्येष्ठखान अधिकारी और ए0आर0टी0 ओ0 टीम बनाकर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बिहार राज्य की सीमा से गो तस्करी व अवैध शराब के मामले में अभियान चलाकर दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायें।

इस दौरान उन्होने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित ना रहें जन-जन को योजनाओं से किया जाये लाभान्वित। इस दौरान उन्होने घरौनी, प्रधानमंत्री आवास योजना, दैवी आपदा योजना के लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र का किया वितरण।

इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अफसरों को कार्यकर्ताओं के साथ सलीके से पेश आने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं का सम्मान ही मेरा सम्मान है। उनके साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई गलत कार्य में लिप्त है तो उस पर सख्ती भी की जाय। पुलिस सिर्फ साधु बनकर हवन करती रहेगी, तब भी काम नहीं चलेगा। विकास कार्यों की समीक्षा करने सोनभद्र पहुंचे डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों, ब्लक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सभी को जिले के संदर्भ में अपनी शिकायतें लिखित रूप से प्रस्तुत करने को कहा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वह गरीब कल्याण की योजनाओं पर निगरानी रखें। कहीं भी गलत हो रहा हो तो तुरंत सूचित करें। अपनी शिकायत वह लिखित रूप में दें। आपकी शिकायत का समुचित समाधान किया जाएगा।अगर आप उससे संतुष्ट नहीं होंगे तो फिर संबंधित से पूछताछ भी की जाएगी। बशर्ते शिकायत लिखित रूप में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के आला अफसर तो अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कई बार निचले स्तर पर कमियों से दिक्कत आती है। इस बारे में कार्यकर्ता बताएं।

इस दौरान राज्यमंत्री संजीव गौंड़, राज्य सभा सासंद रामसकल, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक डा0 अनिल कुमार मौर्य, दुद्धी विधायक रामदुलारे गौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, मंण्डलायुक्त योगश्वर राम मिश्र, डी0आई0जी0 पुलिस विन्ध्याचल मंण्डल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अपना दल एस अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।







