HIGHLIGHTS
- क्रायक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के गायन से हुआ
- प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

(जिला संवाददाता)
ओबरा, सोनभद्र। देश में मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष एवम मिशन शक्ति” अभियान के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजकीय पी जी कॉलेज ओबरा में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी के संयोजकत्व में विचार गोष्ठी तथा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की छात्रा हर्षिता पांडेय, अर्पिता पांडेय, गरिमा सिंह, शिवानी सिंह व अंजलि द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गायन से हुआ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस, हमारे देश को ओलंपिक खेलों में वर्ष 1928, 1932 एवं 1936 में तीन बार हॉकी में गोल्ड मेडल दिलाने वाले हाकी के जादूगर “मेजर ध्यानचंद सिंह” के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर खेलों के प्रति जागरूकता पैदा कर, वैश्विक स्तर पर खेलों में भी अपने देश का गौरवपूर्ण स्थान स्थापित करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ, फिट एवं प्रसन्नचित्त बनाना है, जिससे कि वह स्वस्थ मन -मस्तिष्क से देश के निर्माण में अपना शत प्रतिशत योगदान दे सके।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार ने हमारे जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, अतः हम सबको अपने जीवन में खेलकूद को पर्याप्त महत्व देना चाहिए, जिससे कि हम सब हमेशा स्वस्थ व फिट रहें ।
वही राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. महेंद्र प्रकाश कहा कि खेल दिवस मनाने का उद्देश्य, हमें अपने आप को हमेशा फिट रखना है, इसी के तहत सरकार द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट भी चलाया जा रहा है।

विचार गोष्ठी के पश्चात मिशन शक्ति के अंतर्गत “कुर्सी दौड़” एवं खो – खो प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में कुमारी गीता यादव बीए प्रथम वर्ष ( द्वितीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, कुमारी शिवानी सिंह बी.ए. तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी अर्पिता पांडे, एमएससी (जूलॉजी ) द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही खो-खो प्रतियोगिता में हर्षिता पांडे, अर्पिता पांडे, गरिमा सिंह, शिवानी सिंह,अंजलि, संगीता प्रजापति, गीता यादव, अंकिता, पूजा, की टीम विजयी रही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यालय अधीक्षक प्रमोद केसरी, महेश पांडे, राजकुमार, कुंदन, आशीष, चंदन कुमार सैनी, धीरज यादव, हरि ओम, संजीव, साधना यादव, स्वाति राय, प्रज्ञा, आशा, अंकिता सहित सैंकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





