HIGHLIGHTS
- बैठक में नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने सोनभद्र जिले के व्यापारियों की समस्याओं को बताया
- बैठक में कलवारी से खलियारी तक बनाए जाने वाले राजमार्ग SH154 का मुद्दा भी उठाया

(जिला संवाददाता)
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित केसरी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमे सोनभद्र का प्रतिनिधित्व करने संगठन के राबर्ट्सगंज नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा, महामंत्री विमल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर जैन व नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि कुमार जायसवाल बतौर अतिथि शामिल हुए।

इस दौरान बैठक को नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने सोनभद्र जिले के व्यापारियों की समस्याओं को रखा। उन्होंने कलवारी खलियारी राजमार्ग SH154 नगर के बीचो बीच महिला थाने से धर्मशाला रोड नगर के बीचो बीच बनाए जाने का मुद्दा भी उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर यह फ्लाईओवर बनता है तो पूरा नगर उजड़ जाएगा। व्यापारियों के समक्ष रोजी- रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। अतः इस मार्ग पर बाईपास न बनाया जाए। श्री शर्मा ने आगे कहा कि पूरा नगर नजूल भूमि है यदि इसे फ्रीहोल्ड नहीं कराया गया तो नगर में जमीनी विवाद बढ़ता ही जाएगा इस संबंध में पूर्व में भी कई ज्ञापन दिया जा चुका है। परंतु व्यापारी के हित में कोई कार्यवाही नहीं की गई।

श्री शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में जीएसटी में कई तरह की खामियां भी गिनाई जिससे कि व्यापारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। इस दौरान प्रदेश के हर जिले से आए व्यापारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।





