सोनभद्र। उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ एवम सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल राबर्ट्सगंज के सयुक्त तत्वाधान में रविवार को जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का संचालन एवम ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सोनभद्र योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की पूनम द्वारा किया गया।

वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में एडिशनल सी.एम.ओ. डॉ आर जी यादव, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन एवं इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ आर एस सिंह, डिप्टी सी.एम.ओ. डॉ एस के जायसवाल, सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल के चेयरमैन रमेश चंद्र दुबे एवम जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य विनय कुमार पांडे उपस्थित रहे।

योगासन तन को ही नहीं मन को भी सुदृढ़ और सरल बनाता है। इसी पर आधारित जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता को दो चरणों में विभाजित किया गया था, प्रथम सब जूनियर गर्ल्स एवं बॉयज तथा जूनियर गर्ल्स एवं बॉयज। बच्चों ने अलग-अलग तरीके से ट्रेडिशनल योगासन, म्यूजिकल योगासन, रिदमिक पेयर योगासन प्रस्तुत किया।

इसके पूर्व सोनभद्र योगासन खेल संघ के इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल के प्रिंसिपल विनय कुमार पांडे, सोनभद्र योगासन खेल संघ के सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव, सह-सचिव राजकुमार प्रजापति तथा बच्चों को प्रशिक्षित करने वाली कोच मंजू जायसवाल एवम पूनम का अतुलनीय योगदान रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में अलग-अलग स्कूलों के द्वारा क्रमश: सेठ एम. आर. जयपरिया स्कूल से रिशभ, श्रेया सिंह, साक्षी, अदनान खान, शौर्य तिवारी, साधना अग्रवाल, डी. ए. वी. से अवतंस, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल से अपर्णा कुमारी जायसवाल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।






