HIGHLIGHTS
- ग्राम वासी जी के 123 वीं जयंती एवम कृपाली देवी की 50वीं पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

(संवाददाता)
सोनभद्र। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, निर्भीक पत्रकार व जनपद के प्रथम विधायक पंडित बृज भूषण मिश्र ग्राम वासी जी के 123 वीं जयंती एवम कृपाली देवी की 50वीं पुण्यतिथि पर दादा एवं उनकी अर्धांगिनी कृपाली देवी की युगल मूर्ति का अनावरण एवं आश्रम का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी कृपालनी अवस्थी ने दादाजी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके जीवन और कृतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम वासी सेवा आश्रम के ट्रस्टी संजीव गिरी व सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी ने किया किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम वासी सेवा आश्रम के संस्थापक शुभाशा मिश्रा ने सर्वप्रथम दादाजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर शुभाशा मिश्रा ने दादा और अम्मा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए चोपन एवं सोनभद्र के नागरिकों को ग्रामवासी सेवा आश्रम से जुड़कर इसके विस्तार का आवाहन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव ,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ओम प्रकाश तिवारी, ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्राण मति देवी, रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक व्यास मुनि पांडे, सिंदुरिया के पूर्व प्रधान उदय नारायण पांडे, वरिष्ठ पत्रकार एवं आश्रम के ट्रस्टी सनोज तिवारी ने ग्रामवासी दादा की जीवन और उनके देश समाज हित में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए उन्हें याद कर नमन किया।

इस अवसर मुख्य रूप से गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, वरिष्ठ इतिहासकार दीपक केसरवानी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश जैन, ओमप्रकाश तिवारी, जगदीश तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने ग्राम वासी सेवा आश्रम में दादा एवं अम्मा को नमन कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दिया।





