HIGHLIGHTS
- 191पुरुष व महिला बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

(संवाददाता)
गुरमा, सोनभद्र। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को गुरमा स्थित जिला कारागार में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर बंदियों के स्वास्थ की जांच गई। जिसमें मलेरिया, शुगर, टीवी, हिमोग्लोविन,स्किन एलर्जी, आंख की जांच तथा कोरोना के परीक्षण करने के साथ साथ महिला बंदियों को कोरोना टीका लगाया गया। इस स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा बंदियों को क्या खाना है और कैसे दवा लेनी है तथा क्या क्या परहेज करना है इसके बारे में बताया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले चिकित्सकों में डा0 सैयद सोयब अली, डा0 अभिषेक पांडेय, डा0 सुभाष यादव, डा0 सुषमा देवी, बेबी करिश्मा, अलताम जिला कुष्ठ कार्यालय, डा0 जय वर्धन सिंह, शाफेज अहमद, डा0 नितेश शाहू, आर के सिंह, देवाशीष रहे। इस दौरान कुल 191पुरुष एवम् महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वही जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव एवम जेलर जगदम्बा प्रसाद दुबे ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इन सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डिप्टी जेलर सिद्धार्थ, शशांक पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





