सोनभद्र। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा व निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय यादव ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए पत्र सौंपा। बतादे कि आशुतोष सिन्हा ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सोनभद्र जनपद की भौगोलिक स्थिति अत्यंत ही दुरुह है। यहां निजी व सरकारी नलकूप भूजल के अभाव के फलस्वरूप सफल नहीं है, जिस कारण वश यहां कृषि कार्य केवल वर्षा पर आधारित है। यहा पर सिंचाई का सबसे बड़ा जल स्रोत धंदरौल बाध है जिसे सोनभद्र व मिर्जापुर जनपद के किसानों के लिए जीवन रेखा की संज्ञा से संबोधित किया जाता है।

लेकिन इस बार किसानों के पास पर्याप्त सिंचाई की सुविधा नहीं है। इस कारण पूरा जनपद वर्षा के प्रभाव से ग्रस्त है जिससे कृषकों की धान एवं अन्य फसलों की नर्सरी भी सूख चुकी है। उन्होंने मांग पत्र में लिखा है कि है की जनपद सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए और कृषको को बीमा का लाभ दिलाया जाए तथा सूखाग्रस्त किसानों का कृषि ऋण माफ कर कृषि कार्य हेतु निजी नलकूपों को मुफ्त बिजली दी जाय और किसानों से हो रही वसूली को तत्काल रोका जाए।






