
ओबरा, सोनभद्र। अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी को बिल्ली मारकुंडी के रहने वाले लोगों के द्वारा शिकायत मिली थी कि अनियंत्रित ब्लास्टिंग के कारण उनका घर खराब हो रहा है उनके पूरे जीवन की संपत्ति मकान में लगाया गया है जिसको गंभीरता से लेते हुए ओबरा के आसपास के लोगों को अनियंत्रित ब्लास्टिंग से निजात दिलाने के लिए अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय नव निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रहरी ने खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद को पत्र लिखा था जिसपर खान सुरक्षा महानिदेशालय ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए डीजीएमएस वाराणसी (एसएस प्रसाद) जांच करने मौके पर आई और विश्वास दिलाया कि निश्चित रूप से जो गलत हो रहा है उसको रोका जाएगा और अनियंत्रित ब्लास्टिंग को भी रोका जाएगा।जिसमे मौके पर अधिकारियो ने पहुंचकर कृष्णा माइनिंग स्टोन की जांच की ।

उक्त खदान मालिक के मौके पर पहुंचने पर शिकायतकर्ता महेश अग्रहरि की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई। हालाकि अधिकारियों द्वारा जायजा लेने के बाद मानक से सम्बंधित पूछ ताछ पर माइन्स के ज़िम्मेदारों के पास कोई जबाब नही मिला। मानक के विपरीत खदान संचालित होने पर अधिकारी ने नाराजगी जताई। कई सवाल पूछने के बाद भी जिम्मेदार खदान के लोग जवाब नही दे सके। बेंच बनाए जाने को लेकर भी अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई। अधिकारियों ने बिना सेफ्टी के मजदूरों को काम पर लगाए जाने की चीजे भी देखी जिनका कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। ।

जहां डीजीएमएस के अधिकारी ने फटकारें लगाई।और सेफ्टी को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कई अहम सवालों को लेकर पूछ ताछ पर खनन कर्ता खामोश रहे। एक तरफ जहां मानक के विपरीत खदान चल रही है वहीं पास में ही सटे हुए रिहायसी इलाके जिनके घरों पर ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर आने से उनके मकान क्षतिग्रस्त हो गए उनमें से कुछ लोगो ने मौके पर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिनका कहना था की कई बार कहने के बावजूद यहां पर अनियंत्रित ब्लास्टिंग की जाती है जिससे उनके मकान क्षतिग्रस्त हो रहे है। इस बात को लेकर डीजीएमएस के अधिकारियों ने भी चिंता जताई और कहा कि यहां सुरक्षा के मानकों को अनदेखा कर खदाने नही चलाई जानी चाहिए।माइंस की सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीजीएमएस के निर्देशों का पालन करना जरूरी ही होगा। सुरक्षा व्यवस्था के पालन नहीं होने पर ही खदान में हादसे होते रहते है जिससे श्रमिको को जान चली जाती है। आसपास के रिहायशी इलाकों के रहने वाले लोगों की शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट लगाने की बात कही है। मौके पर रविन्द्र यादव प्रदेश सचिव छात्र मंच, राधेश्याम भारती जिला महासचिव, शिब्बु शेख जिला महासचिव, शिवदत्त दुबे जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच, राजकुमार यादव, शाहिद अली, जिला महासचिव युवा मंच दिनेश केसरी, रजनीश पांडे, कलामुद्दीन, रियाज खान, काजू खान, सूरज पासवान ,पियूष गौड़ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।




