HIGHLIGHTS
- गुरुवार को सोन महिला मंच की हुई बैठक
- मंच की संरक्षक कोमल पाण्डेय ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करने पर विचार विमर्श करते हुए युवा पीढ़ी को संस्कारित करने के निर्देश दिए

(संवाददाता)
सोनभद्र। सोन महिला मंच की बैठक गुरुवार को चंडी तिराहाँ के समीप आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं ने सर्वसम्मति से कविता जायसवाल को जिलाध्यक्ष चुना। इस दौरान जिलाध्यक्ष कविता जायसवाल ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं व उनके समाधान के लिए महिला मंच का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि मंच के बैनर तले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।

वही मंच की संरक्षक कोमल पाण्डेय ने उन्हे जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत करने के साथ जिला कार्यकारिणी का विस्तार करने पर विचार विमर्श करते हुए युवा पीढ़ी को संस्कारित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से सरिता सिंह, सिंधु शुक्ला, रितु विश्वकर्मा, सुधा सिंह, शांति पटेल, बेबी राउत, पारुल सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।






