
चोपन, सोनभद्र। चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में बुधवार को जन समस्या की बैठक की गई। जिसमें चोपन भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह और बीजेपी के पदाधिकारी और पत्रकार गण मौजूद रहे। बैठक के दौरान थाना परिसर में आज(बुधवार)को थाना समाधान दिवस के आयोजन में लगभग 15 की संख्या मे चोपन नगर के लोग अपनी समस्या लेकर आए।

नागरिकों की समस्या को प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बड़े ध्यान से समस्याओं को सुना एवम् कुछ समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने के लिए संबंधित एस आई व सिपाही को निर्देशित किया। कुछ लोगो का तत्काल निराकरण किया गया और कुछ का प्रार्थना पत्र ले लिया गया जिनकी अविलंब जांच करके कार्यवाही का भरोसा दिलाया।






