
चोपन, सोनभद्र। बुधवार को चोपन प्रभारी निरीक्षक द्वारा मारकुंडी स्थित इंडिया बैंक का निरीक्षण कर चेक किया गया। इस दौरान बैंक के आसपास खड़े वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई एवं बैंक स्टाफ को CCTV सुरक्षा से जुड़े आवश्यक निर्देश दिये गए साथ ही साथ बैंक के आसपास संचालित सभी जनसेवा केंद्र, साइबर व कंप्यूटर केंद्रों को किसी भी प्रकार के फ्रॉड कार्य को न करने की शख्त हिदायत दी गई। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बैंक ग्राहकों से भी अपील की की बैंक के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो बैंक गार्ड या प्रशासन को सूचित करें।





