राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। नगर के सिविल लाइन रोड को सुंदरीकरण के नाम पर मानक के विपरीत पीडब्ल्यूडी द्वारा नापी किये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृव में व्यापारियों संग मंगलवार को सदर विधायक भूपेश चौबे से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि राबर्ट्सगंज नगर के स्वर्ण जयंती चौक से से कचहरी तक सड़क के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है।

किन्तु लोकनिर्माण विभाग द्वारा बड़ौली चौक से महिला थाना तक नापी की गयी है। उन्होंने कहा कि नापी में व्यापारियों की दुकानो और नगर वासियो के घरों के अंदर तक निशान लगा दिया गया है। विभाग द्वारा कुछ समय पूर्व मध्य सडक से ३०-३० फिट की सडक बताई गयी थी। परन्तु मौके पर ४५-४५ फिट की नापी की गयी है।

जिससे ऐसा प्रतीत होता है की विभाग द्वारा जिला प्रशासन को गुमराह कर के व्यापारियों और नागरिको को छती पहुंचना है।
राजेश गुप्ता ने बताया कि सदर विधायक भूपेश चौबे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यापारियो और नागरिको को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचने और नियमानुसार सुंदरीकरण व चौड़ीकरण की बात कही। ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, नगर अध्य्क्ष आनन्द प्रताप मौजूद रहे।





