चोपन, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना चोपन पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त धर्मराज साहनी उर्फ गोरख पुत्र दुर्गा प्रसाद, निवासी चोपन बाजार, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 1 किग्रा 200 ग्राम गांजा बरामद बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात उ0नि0 नवनीत चौरसिया अपने हमराही दीवान सुरेंद्र यादव के साथ नियमित गश्त पर चोपन बाजार में थे उसी समय एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देख उससे पूछताछ करने के लिए रोका जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 100ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।






