
चोपन, सोनभद्र। रविवार की देर शाम चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र चोपन में पूर्व में एन डी पीएस एक्ट में जेल गया दिनेश पुत्र दशरथ साहनी निवासी मलाही टोला को चेक किया गया। तो कोई ऐसी बात नहीं मिली इसके पक्ष में महावीर पुत्र संग प्रसाद निवास मलाही टोला को चेक किया गया या वर्तमन समय में महेवा प्रयागराज में रहकर अपना श्रमिक का कार्य करता है।

ततपश्चात नियाज खान निवास चोपन बैरियर घर में जांच किया गया था। कोई भी रेतीग बात प्रकाश में नहीं मिली। इसकी जानकारी चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे। नशा उन्मूलन को रोकने के लिए प्रभारी निरीक्षक आए दिन चेकिंग अभियान जारी रखे हुए हैं।






