चुर्क, सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा उरमौरा स्थित स्वर्गीय पंडित गिरिजा प्रसाद बाल सुधार गृह में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन कराया गया। इस दौरान बाल सुधार गृह के बच्चों योग अभ्यास कराया गया और योग करने के लाभों को बताया गया। मनीष मिश्रा, राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अभिनव, बाल गृह के अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ,बाल कल्याण अधिकारी श्यामू,परामर्श दाता नीरज सिंह , रसोइया कल्लू , हेल्पर मन्नू अली सहित आदि कर्मचारी को हम बाल सुधार गृह के बच्चे उपस्थित हैं।





