HIGHLIGHTS
- महिलाओं ने श्री कृष्ण के एक से बढ़कर एक भजनों को गाया
- आकर्षण का मुख्य केंद्र रही राधा कृष्ण की झांकी

(संवाददाता)
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मारवाड़ी सोन महिला मंच द्वारा रविवार को कीर्तन का आयोजन चंडी होटल के पास स्थित सुनिता सर्राफ के आवास पर कराया गया। जिसमें मारवाड़ी महिलाओं द्वारा श्री कृष्ण के एक से बढ़कर एक भजनों और सोहर को गाया गया।

इस दौरान राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही।
वही कार्यक्रम में सुन्दर भजन सुनकर भक्तगण भावविभोर होकर झूमने लगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला मंच की अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल, मंत्री सुनिता सावरिया, सदस्य सुमन केजरीवाल, ऊषा जालान, सुनिता खेतान, शिला जैन, अनिता थर्ड सहित आदि लोग उपस्थित रहे।






