HIGHLIGHTS
- रात बारह बजते ही घंटा घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गईं।

चोपन, सोनभद्र। बड़े ही हर्षो उल्लाश के साथ चोपन थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। दिन भर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन किया। रात बारह बजते ही घंटा घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गईं। नवागत चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने विधि विधान से गगन भेदी मंत्र उच्चारण कर पूजा आरती की ।

मंदिर प्रांगढ़ में महिलाओं ने गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया सहित अन्य सोहर गीत गाए।भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैैयारियां कई दिन से चल रही थीं। संपूर्ण चोपन थाना परिसर को सजा धजा कर गोकुल धाम बना दिया गया था। परिसर में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। जहां आए हुए भक्तों अपनी सेल्फी लेकर प्रसन्ननित दिखे आखिरकार गुरुवार को इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और वह दिन आ पहुंचा।भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर लोगों ने भजन कीर्तन करने के साथ-साथ भोजन ग्रहण कर प्रसाद लेकर गए।

चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी मनाई गई। मंदिर प्रांगण मे रात्रि भरे चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विप्रजन भगवान को गर्भ स्तुति व राधा कृष्ण के चरणों में भक्ति लोक गीत व सोहर गीत के माध्यम से स्थानीय संगीत प्रेमी कलाकारों द्वारा अपनी स्वरांजलि अर्पित की गयी।कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत मंगला आरती भगवान का पंचामृत अभिषेक के साथ अन्य दिव्य स्त्रोतों का पाठ कर प्रसाद वितरित किया गया।और उन्होंने कहा कि उत्सव हमारे जीवन का एक हिस्सा है। जिन्हें हमें मिलजुल कर उत्साह के साथ मनाना चाहिए। इस मौके पर सदर सी ओ राज कुमार त्रिपाठी भी आए हुए थे। आपको बताते चलो की भाद्रपद मास के अष्टमी तिथि के भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था, उसी के उपलक्ष्य श्री कृष्ण का जन्म का त्यौहार मनाया जाता है।थाना के समस्त पुलिस सहित अन्य पुलिसकर्मियों समेत क्षेत्रीय पत्रकार नगरवासी मौजूद रहे।





