
ओबरा, सोनभद्र। नशीली दवाओं के दुुरुप्रयोगऔर अवैैध तस्करी के खिलाफ ओबरा थाना अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार को ओबरा पुलिस की विभिन्न टीमों ने सामाजिक संगठनों, ड्राइवरों व मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ नशे की रोकथाम के जानकारी में सहयोग करने की अपील भी की।

इसमें बैठक समारोह आदि के माध्यम से जनसाधारण खासकर युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर उन्हें नशे से दूर रहने बारे में प्रेरित किया जा रहा है।बगैर पर्ची न दें मेडिकल स्टोर संचालक किसी को भी दवाई :पुलिस विभाग ने ओबरा थाने में मेडिकल स्टोर व ड्रग एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मीटिंग की। उन्होने उनसे मुहिम में भागीदारी निभाने के साथ-साथ नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि कुछ मेडिकल स्टोर संचालक चंद पैसे कमाने के लालच में बगैर डॉक्टर की लिखी पर्ची देखे ग्राहकों को दवाइयां दे देते हैं, जिनमें बहुत सारी नशीली दवाइयां भी होती हैं। बगैर पर्ची के नशे की दवाइयां वो ही व्यक्ति खरीदने आते हैं, जो नशा करने के आदी हैं। इसलिए उनको दवाइयां न देकर उन्हें शरीर पर इनसे पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दें। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जनसाधारण को जानकारी देने के लिए सभी मेडिकल स्टोर पर नशे के दुष्प्रभावों के बारे बैनर/पोस्टर लगाकर जागरूक करें। अपने सभी साथियों को भी इस बारें में सुझाव दें। उपस्थित ऐसोसिएशन के सभी सदस्यों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाई गई इस मुहिम में अपना विशेष योगदान देने का आश्वासन दिया। बैठक में बजरंग मेडिकल, ओबरा फार्मेसी, अपून मेडिकल श्रद्धा मेडिकल,प्रेम मेडिकल,मोनिका मेडिकल, सत्या मेडिकल, संतोष मेडिकल, कामिनी मेडिकल व अन्य मेडिकल के संचालक उपस्थित रहे।





