HIGHLIGHTS
- पूर्व नगर पालिका चेयरमैन ने कहा स्वतंत्रता के 75 साल की गौरवशाली यात्रा के पूरा होने अर्थात् अमृत काल में प्रवेश करने पर आज हम सभी हर्ष एवं उल्लास का अनुभव कर रहे हैं

(संवाददाता)
रावर्ट्सगंज, सोनभद्र। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित मुख्य डाक घर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवम वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार जैन ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान वहा उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 साल की गौरवशाली यात्रा के पूरा होने अर्थात् अमृत काल में प्रवेश करने पर आज हम सभी हर्ष एवं उल्लास का अनुभव कर रहे हैं ।

उन्होंने का कि हर घर पर लहराता तिरंगा, हमारे उमंग और उत्साह को बढ़ा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, पोस्टमास्टर रमेश कुमार तिवारी, जेपी श्रीवास्तव, नंदलाल गुप्ता, किरण वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।






