व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बड़े ही धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

HIGHLIGHTS

  • ध्वजारोहण एवं संगोष्ठी के कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • ध्वजारोहण एवं सभा का संचालन नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने किया
हर्षवर्धन केसरवानी
(संवाददाता)

राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल राबर्ट्सगंज ने स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर नगर के मुख्य चौराहे पर ध्वजारोहण एवं सभा का संचालन नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए कौशल शर्मा ने कहा है कि आजादी को पाने के लिए कितनी माताओं की गोद सूनी हो गई एवं कितनी बहनों की मांग का सिंदूर फीका पड़ गया तब जाकर 200 वर्ष की गुलामी से मुक्ति मिल सका उन्होंने आगे कहा कि एक सिपाही के लिए अपने राष्ट्रीय धर्म पर मर मिटने से ज्यादा श्रेष्ठकर कुछ ना हो सकता है जो देश की सीमाओं पर अर्जुन की तरह गांडीव लेकर खड़े हैं जिसका एक वार भी खाली नहीं जाता वह हंसते-हंसते सीने पर गोली झेल लेता है लेकिन वतन का सिर झुकने नहीं देता

Advertisement (विज्ञापन)

श्री शर्मा ने आगे कहा कि इस देश को आतंकवाद से ज्यादा खतरा भ्रष्टाचार से है एक ओर यहां पैसा हमारे सामाजिक सम्मान में सबसे ज्यादा महत्व रखने लगा है वहीं दूसरी ओर राजनैतिक इच्छाशक्ति कमजोर है उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक कार्य विधि अत्यंत जटिल है व्यक्ति यह सोचता है कि समय बचाओ कुछ पैसे खर्च करो एवं अपना काम करा लो उन्होंने कहा कि हमारे समाज में आमतौर पर व्यापारियों का सम्मान नहीं किया जाता है प्रायः यह देखा जाता है कि उद्यमियों को दोहन का साधन समझा जाता है कुमार मंगलम बिरला जी ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि पिछले 50 सालों से उद्यम की दुनिया में होते हुए सबसे बड़ा संकट है कि उद्यमी को बार-बार साबित करना पड़ता है कि वह गलत आदमी नहीं यह शुभ सूचक नहीं है। वहीं दूसरी ओर वेस्टर्न यूरोप ऑस्ट्रेलिया बेल्जियम फ्रांस जर्मनी नीदरलैंड सहित अमेरिका में पढ़ा लिखा व्यक्ति अपने स्वयं का व्यवसाय करना चाहता है सर्विस सेक्टर एवं टेक्नोलॉजी की दुनिया में ज्यादातर विदेशी कंपनियां लाभ कमा रहे हैं गूगल फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम इन सभी कंपनियों का भविष्य है उद्यम के जटिल प्रक्रियाओं को सुगम बनाया जाए जब उद्यम पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ेगा तो उत्पादन बढ़ेगा तभी देश समृद्धि साली होगा तभी हमारा देश विश्व पटल पर विश्व गुरु की आभा से शोभायमान होगा।

Advertisement (विज्ञापन)

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पृथ्वी जैन, प्रितपाल सिंह राजेश जायसवाल, रवी जयसवाल, परमेश्वर जैन, मिठाई लाल सोनी, मोहनलाल केसरी, नरेंद्र गर्ग, शरद जायसवाल, विनोद जायसवाल, सूर्या जायसवाल, प्रशांत जैन, सिद्धार्थ सांवरिया, संजय सिंह, टीपू अली, श्याम दुबे धर्मराज जैन, धीरज सोनी, अमित केसरी, अमन वर्मा, गोल्डी सिंह, कृष्णा सोनी, दीप सिंह पटेल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

  • Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें