HIGHLIGHTS
- एडिशनल एसपी विनोद कुमार और सदर एसडीएम रमेश कुमार के नेतृत्व निकली गई भव्य तिरंगा यात्रा।
- स्वर्ण जयंती चौक पर राष्ट्रगान गाकर अमर सेनानियों को किया गया याद।

(संवाददाता)
सोनभद्र। आजदी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन के आह्वान पर रॉबर्ट्सगंज नगर में एडिशनल एसपी विनोद कुमार और सदर एसडीएम रमेश कुमार के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकली गयी। जिसमे सीओ नगर राजकुमार तिवारी सहित पीएसी और पुलिस बल के साथ नगर में रुट मार्च निकाल कर स्वर्ण जयंती चौक पर राष्ट्रगान गाकर अमर सेनानियों को याद भी किया गया।

इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए नगर वासियों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की गई। वही तिरंगा यात्रा को देखकर नगर वासियों में उत्साह का माहौल दिखा। इस अवसर सदर एसडीएम ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि 75 वे वर्ष गांठ के अमृत महोत्सव के अवसर राष्ट्र भावना से ओतप्रोत होकर घरों में तिरंगा लगाकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनायें।






