HIGHLIGHTS
- तिरंगा यात्रा निकाल स्कूली बच्चों ने किया जागरूक
ओबरा (सोनभद्र): हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को ओबरा स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के साथ भव्य तिंरगा यात्रा निकाला गया। यह यात्रा तिराहे से होते हुए मुख्य बाजार की ओर तिरंगा यात्रा निकाल कर देश के प्रति समर्पित भावो से बच्चों द्वारा जय घोष किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से भारत माता की जय, वंदे मातरम, 15 अगस्त अमर रहे के नारे लगाते हुए देश के अमर शहीदों को स्मरण किया गया। इस दौरान देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने पर बल दिया गया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि शैक्षिक परिदृष्टि में देश प्रेम सर्वोपरि है और देश के गौरवशाली इतिहास में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जाना देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए गर्व की बात है। ऐसे ही देश प्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी दिलाने का काम किया था। तिरंगा यात्रा के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर अमल रोज़ सहित लगभग 50 शिक्षकगण और 550 विद्यार्थी हाथो में तिरंगा ध्वज लिए शामिल हुए।






