HIGHLIGHTS
- तिरंगा यात्रा थाना परिसर से गैस गोदाम होते हुए चोपन रोड, वीआईपी रोड होते हुए राम मंदिर ग्राउंड तक निकाली गई।

ओबरा, सोनभद्र। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को कोतवाल मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा थाना परिसर से गैस गोदाम होते हुए चोपन रोड, वीआईपी रोड होते हुए राम मंदिर ग्राउंड तक निकाली।
जहां कोतवाल प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे देश को स्वतंत्र कराया और हमें आजादी का तोहफा दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम जिस आजादी से जी रहे हैं, खुली हवा में सांस ले रहे हैं उसका श्रेय हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है। जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि “आजादी के अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत “हर घर तिरंगा अभियान” को सफल बनाकर हम अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त किया।





